भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें अगले आदेश तक वाघा-अटारी बॉर्डर के जरिए देश छोड़ने की अनुमति दे दी है.
गृह मंत्रालय के इस नए आदेश में पहले दिए गए उस निर्देश को संशोधित किया गया है, जिसमें कहा गया था कि यह सीमा 30 अप्रैल से बंद कर दी जाएगी. अब पाकिस्तानी नागरिक अगले आदेश तक भारत से वापसी कर सकेंगे.
नवीनतम आदेश में कहा गया है, “आदेश की समीक्षा की गई है और आंशिक संशोधन के साथ अब यह आदेश दिया गया है कि पाकिस्तानी नागरिकों को उचित मंजूरी के साथ अगले आदेश तक अटारी में एकीकृत चेक पोस्ट के जरिए पाकिस्तान जाने के लिए भारत से बाहर जाने की अनुमति दी जा सकती है.”
केंद्र के निर्देश के बाद से छह दिनों में, 55 राजनयिकों और उनके सहायक कर्मचारियों समेत 786 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा सीमा पार करके भारत से गए हैं. यह निर्देश पहलगाम हमले के बाद आया था जिसमें 25 पर्यटकों और एक कश्मीरी नागरिक को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने गोली मार दी थी.