भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नेता और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और एवं उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ अब क्रिमिनल कंप्लेन फाइल होगी. यह कंप्लेन इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के फैसले के बाद फाइल होगी.
22 तारीख को पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ वो पूरे हिंदू समाज के लोगों के खिलाफ है, जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग मारे गए. उन्होंने कहा रॉबर्ट वाड्रा ने जो बयान दिया वो मुस्लिम लीग के बयान की याद दिलाता है. जैसे मुस्लिम लोग की वर्किंग थी जिससे भारत का विभाजन हुआ वैसे ही रॉबर्ट वाड्रा का बयान था .ये बयान उनका भारत को गजवा ए हिंद में बदलने का बयान था.
अग्निहोत्री ने कहा कि इनके परिवार का विस्तृत संसदीय जीवन है, उसके बावजूद ऐसा बयान ऐसा लगता है कि इसके पीछे कोई छुपी हुई मंशा है. रंजना ने बताया कि कोर्ट ने इस मामले को पूरी गंभीरता से सुना और मामले की गंभीरता को समझते हुए कोर्ट ने आज केस निस्तारित किया और कहा कि आपके पास दो रास्ते हैं. आप सिविल या क्रिमिनल प्रोसीजर अपना सकते हैं. इसको लेकर के हम लोगों ने तय किया है कि हम इस मामले को लेकर के क्रिमिनल कंप्लेंट फाइल करेंगे.
उन्होंने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा ने अपने बयान में बोला था कि हिंदुओं की मास किलिंग इसलिए हुई क्योंकि गवर्नमेंट हिंदुओं को प्रमोट कर रही है और मुसलमान डरे हुए हैं. अगर मुसलमान डरे हुए रहेंगे तो ऐसी घटनाएं होती रहेगी. रंजना अग्निहोत्री ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा ने उस घटना को कहीं ना कहीं जस्टिफाई किया है.