Home छत्तीसगढ़ रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथों दबोचा…

रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथों दबोचा…

12
0

सक्ती :  छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। पटवारी ने किसान से भूमि रिकॉर्ड में सुधार के लिए 20 हजार रुपए की मांग की थी। ACB अब पटवारी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। यह मामला हसौद तहसील के कैथा गांव का है। जानकारी के अनुसार, कैथा गांव निवासी किसान रामशरण कश्यप अपनी भूमि के रिकॉर्ड में सुधार के लिए कई दिनों से कार्यालय के चक्कर काट रहा था। इस दौरान पटवारी पवन सिंह ने काम के बदले 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की।

किसान ने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जांच सही पाए जाने के बाद ACB की टीम ने ट्रैप कार्रवाई का निर्णय लिया। ACB ने शिकायतकर्ता रामशरण कश्यप को रिश्वत की राशि 20,000 रुपये के साथ पटवारी के पास भेजा और खुद टीम मौके पर मौजूद रही। जैसे ही पटवारी ने किसान से पैसे लिए, टीम ने तुरंत छापा मारकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके पास से रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर ली गई है। ACB अधिकारियों ने बताया कि पवन सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और कानूनी प्रक्रिया के तहत पूछताछ की जा रही है। साथ ही पटवारी के कार्यकाल, पूर्व शिकायतों और अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।