Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़: अंबिकापुर में हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला असिस्टेंट प्रोफेसर...

छत्तीसगढ़: अंबिकापुर में हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार, मांगी माफी

9
0

अंबिकापुर :त्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित राजीव गांधी पीजी कॉलेज में पदस्थ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. एचडी महार को हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

इस मामले में हिंदू संगठनों के आक्रोश और शिकायत के बाद गांधीनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को प्रोफेसर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

दरअसल, डॉ. एचडी महार ने कॉलेज के आधिकारिक वॉट्सएप ग्रुप में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. यह टिप्पणी तीन दिन पहले वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया. संगठनों के नेताओं ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई और प्रोफेसर के खिलाफ FIR की मांग की.

पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की और भारतीय दंड संहिता (BNS) की धाराओं 353(2), 299, 196(1) और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया. शनिवार को प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया.

प्रोफेसर ने मांगी माफी
गिरफ्तारी के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने कृत्य के लिए माफी मांगी. हालांकि, हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि यह माफी अपराध की गंभीरता को कम नहीं करती. यह हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का सुनियोजित प्रयास है. कॉलेज जैसे शिक्षण संस्थान में इस तरह की टिप्पणी अक्षम्य है. संगठनों ने पुलिस प्रशासन से दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.