Home देश ‘पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर सभी राज्यों में एक्शन तो फिर बंगाल में...

‘पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर सभी राज्यों में एक्शन तो फिर बंगाल में क्यों नहीं’, BJP नेता ने ममता सरकार पर उठाए सवाल

6
0

हलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का माहौल है। 26 निर्दोषों की मौत के बाद भारत में लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं, इसी क्रम में पाकिस्तान के नागरिकों उनके देश वापस भेजा जा रहा है।

अगल-अगल राज्यों में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की जा रही है और उन्हें डिपोर्ट किया जा रहा है।

बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने पश्चिम बंगाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहगगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद गृह मंत्रालय से एक नोटिफिकेशन दिया गया कि पूरे भारत में, सभी प्रदेशों में जहां-जहां पाकिस्तानी नागरिक डाक्यूमेंट्स लेकर या बिना डॉक्यूमेंट के वैध तरीके से या अवैध तरीके से रह रहे हैं ,उनको निकलना होगा, उसका एक डेडलाइन भी दिया गया है।

पाकिस्तानियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही ममता की पुलिस- अग्निमित्रा पॉल

अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि सभी राज्यों में इसको लेकर एक्शन हो रहा है लेकिन पश्चिम बंगाल में कुछ नहीं हो रहा है। हम लोग बहुत आतंकित है कि जिस तरह से ममता बनर्जी तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं और इस बंगाल में आईएसएस बोलिए, अंसारुल बांग्ला बोलिए, अलकायदा बोलिए सारी इस्लामी मिलिटेंट ऑर्गेनाइजेशन के लोग पश्चिम बंगाल में रह रहे हैं। इन लोगों का वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, तृणमूल के जनप्रतिनिधि बना कर दे रहे हैं। ममता बनर्जी को सब मालूम है लेकिन ममता बनर्जी की पुलिस गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन आने के बाद भी कोई एक्शन नहीं ले रही है।

पाकिस्तानी नागरिकों को बंगाल से डिपोर्ट करें- अग्निमित्रा पॉल

उन्होंने कहा कि ऐसा तो विश्वास नहीं कर सकते कि आसनसोल जिला में और पूरे पश्चिम बंगाल में कहीं भी पाकिस्तान नहीं रह रहे हैं, ऐसा तो नहीं हो सकता है। इसलिए हम लोग आज डीएम को ज्ञापन देने आए हैं। पूरे पश्चिम बंगाल में 23 जिले हैं और वहां पर ज्ञापन दिया जा रहा है। हम चाहते हैं यहां जो पाकिस्तानी नागरिक हैं, वैध और अवैध लोगों को पहचाने, पकड़े और उन्हें पाकिस्तान डिपोर्ट करें, इसीलिए हम लोग डीएम के पास आए हैं।