सेना ने पहलगाम हमले के बदला ले लिया है। आधी रात तकरीबन 2 बजे भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर ऑपरेशन सिंदुर को अंजाम दिया। पीओके और पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर सेना ने एयर स्ट्राइक की।
एयर स्ट्राइक के बाद कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। यहां पढ़िए किसने क्या-क्या कहा।
शुभम द्विवेदी की पत्नी ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा, मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं। मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को कायम रखा है। यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है। मेरे पति आज जहां भी होंगे, उन्हें शांति मिलेगी।
संतोष जगदाले की पत्नी क्या बोलीं?
ANI से बातचीत पर पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति जगदाले कहती हैं, “आतंकवादियों ने जिस तरह हमारी बेटियों का सिंदूर मिटाया, उसके बाद यह करारा जवाब है। इस ऑपरेशन का नाम सुनते ही मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैं सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं।
पाकिस्तान पर जोरदार हमला- शिवाली देशपांडे
डिफेंस एक्सपर्ट शिवाली देशपांडे ने कहा, “हमने पाकिस्तान के अंदर जोरदार हमला किया है। यह पहलगाम में जो हुआ उसका बदला है और जैसा कि पीएम मोदी ने कहा, ‘मिट्टी में मिला देंगे”।
शुभम द्विवेदी के रिश्तेदार का रिएक्शन
पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के रिश्तेदार मनोज द्विवेदी कहते हैं, 22 अप्रैल को जब हमारे बेटे की जान गई तो हमने बोला था कि हमारे देश में क्रांति आने वाली है। हमें यकीन था कि पीएम मोदी आतंकवाद को खत्म करने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाएंगे। मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि आज सेना ने हमारे बेटे को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
बीजेपी MLA बोले हम पूरी तरह तैयार
पाकिस्तान के बारे में अखनूर से भाजपा विधायक मोहन लाल बोले- “यह कार्रवाई आतंकवाद और आतंकवादियों के प्रति भारत की शून्य सहनशीलता की नीति के अनुरूप है। हमारी सरकार ने केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है। अखनूर के लोगों का उत्साह ऊंचा है, हम पूरी तरह तैयार हैं।”