रायपुर : युवा कांग्रेस और NSUI में हाल में हो रही नियुक्तियों को लेकर पार्टी भीतर नेताओं में आपसी लड़ाई शुरू हो गई है, एक नेता कीर्तन वामा का नाम सामने आया है, जिसमें अप्रैल 2025 में नई जिम्मेदारी दी गई है, वहीं एक महीने हुए नहीं और एक और जिम्मेदारी उसे दे दिया गया, जिसे लेकर पद पाने की आस में बैठे नेताओं में भारी आक्रोश है। पैसे लेकर पद बांटने का आरोप युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं पर लग रहे है। कीर्तन वामा में ऐसी क्या होनहारता पार्टी के बड़े नेताओं ने देखी कि 20 दिनों के भीतर पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दो दो पद सौंप दिया।
बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी में पैसे लेकर टिकट बाँटने का आरोप स्थानीय नेता-कार्यकर्ता लगाते रहे है, एक ही आदमी दो जगह पैसे देकर कांग्रेस पार्टी में ही पदाधिकारी बन सकता है इससे जीता जागता उदाहरण पूरे हिंदुस्तान में कई देशों में देखने को मिलेगा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी वे लगाम और बेमुरव्वत तरीक़े से पार्टी को नष्ट करने में तुले हैं पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी में पैसा देकर कुछ भी कार्य कभी भी कराया जा सकता है। इस मामले में जब जनता से रिश्ता ने कांग्रेस नेताओं से संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन उन सभी से बातचीत नहीं हो पाया।