Home छत्तीसगढ़ जामुल में हत्या से हड़कंप, डंडे से पीट-पीटकर की हत्या, नाबालिग आरोपी...

जामुल में हत्या से हड़कंप, डंडे से पीट-पीटकर की हत्या, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

11
0

भिलाई :  जामुल थाना क्षेत्र में मामूली बात पर एक शख्स की हत्या से हड़कंप मच गया है। शुक्रवार की सुबह जामुल थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़पार बाजार चौक के पास शव मिलने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की। मृतक का नाम सचिन यादव (40) है जो कि ब्रिटानिया कंपनी में ड्राइवरी का काम करता था। वहीं घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि घटना गुरुवार आधीरात की है। सचिन यादव अपना बछड़ा ढूंढने के लिए निकला था। इस दौरान गांव के ही एक नाबालिग से उसका विवाद हो गया। नाबालिग अपराधिक प्रवित्ति का बताया जा रहा है। विवाद बढ़ा तो नाबालिग ने डंडे से बुरी तरह सचिन को मारा और वहां से भाग गया। इसके कारण सचिन यादव की मौत हो गई।

सुबह जानकारी होते ही गांव वालों ने परिजनों व पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस घटना के बाद सचिन यादव की पत्नी और चार बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है। सचिन यादव ने हाल ही में अपनी दो बेटियों की शादी कराई थी।

बताया जा रहा है कि नाबालिग आरोपी से सचिन यादव का पुराना विवाद है। नाबालिग आरोपी से सचिन यादव की बेटी की दोस्ती थी। सचिन यादव अपनी बेटी को बताता था कि नाबालिग अपराधिक प्रवित्ति का है ऐसे लोगों से दोस्ती नहीं रखनी चाहिए। पुलिस का मानना है कि संभवत: इसी बात को लेकर नाबालिग आरोपी सचिन यादव से खुन्नस रखता था। गुरुवार रात को अकेले मिलने पर विवाद किया और हत्या कर दी। फिलहाल जामुल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपी नाबालिक से पूछताछ की जा रही है।