Home व्यापार बुद्ध पूर्णिमा पर क्या आज बंद रहेगा शेयर बाजार? जानिए मार्केट की...

बुद्ध पूर्णिमा पर क्या आज बंद रहेगा शेयर बाजार? जानिए मार्केट की छुट्टी है या नहीं

8
0

देशभर में आज सोमवार, 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा मनाई जा रही है। अब निवेशकों के मन में सवाल है कि आज शेयर बाजार बंद रहेगा या नहीं। शेयर बाजार की छुट्टी के बारे में जानकारी हम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर उपलब्ध छुट्टियों की लिस्ट से ले सकते हैं। जब हमने यह लिस्ट चेक की तो पाया कि आज मार्केट खुला रहेगा। एनएसई और बीएसई दोनों एक्सचेंजों पर आज कामकाज चालू रहेगा। पिछले हफ्ते भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष काफी बढ़ जाने से आखिरी के दो कारोबारी सत्रों में गिरावट देखने को मिली थी। इसके बाद वीकेंड पर सीजफायर पर अंडरस्टैंडिंग बनी है। ऐसे में आज मार्केट में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

इस साल इन तारीखों पर बंद रहेगा शेयर मार्केट

15 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस के चलते शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं होगा।

27 अगस्त : गणेश चतुर्थी के चलते शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं होगा।
5 सितंबर : ईद ए मिलाद के चलते शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं होगा।
2 अक्टूबर : महात्मा गांधी जयंती और दशहरा के चलते शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं होगा।
21 अक्टूबर : दिवाली के चलते शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं होगा।
22 अक्टूबर : दिवाली बलिप्रतिपदा के चलते शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं होगा।
5 नवंबर : प्रकाश गुरुपर्व (गुरु नानक देव) के चलते शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं होगा।
25 दिसंबर : क्रिसमस के चलते शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं होगा।

आज कैसा रहेगा बाजार

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में कमी आने से निवेशकों पर बना दबाव घटा है, जिसे वित्तीय बाजारों ने एक सकारात्मक संकेत के रूप में लिया है। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक रूप से देखा गया है कि जब भी इस तरह के भू-राजनीतिक तनाव कम होते हैं, बाजारों में मजबूती और तेजी देखने को मिलती है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब सभी की निगाहें विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) पर होंगी, जिन्होंने पिछले दो सप्ताह तक लगातार शुद्ध खरीदारी करने के बाद शुक्रवार को बिकवाली की थी।

ये फैक्टर भी अहम

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ शोध उपाध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा कि यह सप्ताह कई अहम घरेलू कारकों के चलते बेहद महत्वपूर्ण रहेगा। उन्होंने बताया कि निवेशकों की नजर पाकिस्तान के साथ जारी तनाव समेत विभिन्न भू-राजनीतिक घटनाओं पर बनी रहेगी। साथ ही, आर्थिक मोर्चे पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI), थोक मूल्य सूचकांक (WPI) और विदेशी व्यापार से जुड़े अहम आंकड़े भी निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण होंगे। मिश्रा ने आगे कहा कि इस सप्ताह टाटा स्टील, भारती एयरटेल, गेल, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, ल्यूपिन और बीएचईएल जैसी प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं, जो बाजार की दिशा को प्रभावित कर सकते हैं।