Home छत्तीसगढ़ दामाद के दारू पीने का विरोध, ससुर की हत्या

दामाद के दारू पीने का विरोध, ससुर की हत्या

7
0

राजनांदगांव:  छुरिया थाना क्षेत्र में दामाद ने ससुर को पत्थर से मारकर हत्या कर दी। बुजुर्ग ने दामाद को शराब पीने से मना किया था। घटना 11 मई की है, प्रकाश कुमार टेमुरकर ने अपने साढू भाई इंदल वाल्दे की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी कोहका निवासी लोमश महार (42) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

छुरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार भुआर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एफएसएल प्रभारी डॉक्टर चिरंजीव चन्द्रा को भी मौका मुआयना के लिए बुलाया गया। जांच में पता चला कि 56 वर्षीय बुजुर्ग की मौत सिर पर गंभीर चोट के कारण हुई थी।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके ससुर ने उसे शराब पीने और गाली-गलौज करने से मना किया था। इससे नाराज होकर उसने सोते समय ससुर के सिर पर पत्थर से वार किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खून से सना पत्थर, लकड़ी का पीढ़ा और आरोपी के खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य मिलने और आरोपी के अपराध स्वीकार करने के बाद उसे गवाहों की मौजूदगी में गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।