Home छत्तीसगढ़ सुकमा में पदस्थ गोपनीय सैनिक खुद के राइफल से स्वयम को मारी...

सुकमा में पदस्थ गोपनीय सैनिक खुद के राइफल से स्वयम को मारी गोली

16
0

सुकमा : आज प्रातः करीबन 09:30 बजे जिला सुकमा में पदस्थ गोपनीय सैनिक खुद को राइफल से गोली मारी, जिसके बाद तत्काल जिला अस्पताल उपचार हेतू ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा चेक कर मृत घोषित किया गया हैं घटना की सूचना प्राप्त हुईं हैं।
पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच की जा रहीं हैं।शव का पोस्टमार्टम हेतु मर्चुरीगृह रवाना किया गया है।