महासमुंद : छत्तीसगढ़ होमगार्ड विभाग ने महिला नगर सैनिक (छात्रावास ड्यूटी) के 1715 पदों और नगर सैनिक (जनरल ड्यूटी) के 500 पदों सहित कुल 2215 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है। वर्ष 2024 में सम्पन्न शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा के बाद कुल 20,137 पात्र अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा हेतु किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://firenoc.cg.gov.in पर उपलब्ध है।
लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए चयनित अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर विभाग द्वारा प्रदत्त एप्लीकेशन आईडी और जन्मतिथि के माध्यम से पंजीयन करना आवश्यक है। पंजीयन की अंतिम तिथि 30 मई 2025, शाम 5ः00 बजे तक है। प्रवेश पत्र 13 जून 2025 (शुक्रवार) को जारी किए जाएंगे।
लिखित परीक्षा रविवार 22 जून 2025 को आयोजित होगी। जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक पंजीयन नहीं करेंगे, वे लिखित परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अभ्यर्थी की होगी और इस विषय में कोई पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा। पूर्व में जमा किए गए ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा।