रायपुर: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया। पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया। इस एक्शन के बाद बुधवार को रायपुर में जश्न देखने को मिल रहा है। रायपुर की सड़कों पर लोग तिरंगा लेकर निकल रहे और सेना के पराक्रम को सलाम कर रहे हैं।
यह यात्रा शाम 5 बजे से तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव से शुरू हुई है, जो जयस्तंभ चौक पर खत्म होगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। यह यात्रा रायपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में विधानसभा स्तर पर निकाली गई है।
दरअसल, इस तिरंगा यात्रा का आयोजन भाजपा कर रही है। जिसमें सर्व समाज, साधु-संतों और सैनिक परिवारों की सहभागिता होगी। जवान देश की सुरक्षा कर रहे हैं, पाकिस्तान के अंदर जाकर आतंकवादियों को खत्म कर रहे हैं। उसमें हमारा भी कुछ सहयोग हो, इस भावना से प्रदेश स्तर, जिला स्तर और मंडल स्तर पर आयोजन किया जा रहा है।