Home मनोरंजन थिएटर्स में ही रिलीज होगी Bhool Chuk Maaf, कानूनी पचड़े के बाद...

थिएटर्स में ही रिलीज होगी Bhool Chuk Maaf, कानूनी पचड़े के बाद अब इस दिन आएगी राजकुमार राव की फिल्म?

6
0

नई दिल्ली :  टाइम लूप कॉमेडी फिल्म के तौर पर लंबे समय से फैंस राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।लेकिन थिएटर्स की बजाय डायरेक्ट ओटीटी पर इसे रिलीज किए जाने के मैडाक फिल्म के फैसले को मल्टीप्लेक्स कंपनी पीवीआर-आईनॉक्स ने कोर्ट में चुनौती दे दी। जिसको सुनवाई की गई है और अब ऐसी खबर आ रही हैं कि ओटीटी नहीं, भूल चूक माफ को सीधा सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

थिएटर्स में ही रिलीज होगी भूल चूक माफ पीवीआर के मानहानि दावे और मैडाक फिल्म्स के आपसी विवाद को लेकर भूल चूक माफ काफी चर्चा में रही है। कल यानी गुरुवार को ये मूवी ऑनलाइन रिलीज होने थी, लेकिन अब ऐसा होता मुश्किल लग रहा है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार भूल चूक थिएटर्स में रिलीज (Bhool Chuk Maaf Back Release in Theathres) होने के लिए तैयार है।

बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद मैडॉक फिल्म्स को ओटीटी रिलीज का फैसला बदलना पड़ेगा। बॉम्बे हाईकोर्ट ने ओटीटी पर इस मूवी की डायरेक्टर रिलीज पर रोक लगाते हुए फिल्म को थिएटर्स में रिलीज करने का आदेश दिया। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि फिल्म की रिलीज को लेकर किए गए समझौतों का सम्मान करना आवश्यक है।

इसके बाद मेकर्स ने अपना फैसला बदला और फिल्म अब थिएटर्स में रिलीज होगी। दरअसल फेमस मल्टीप्लेक्स पीवीआर आईनॉक्स की तरफ से भूल चूक माफ के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स पर 60 करोड़ का मानहानि का दावा कोर्ट में ठोंका गया था। जिसको लेकर अदालत में हुई सुनवाई में अब ये फैसला आया है। बता दें कि छावा के बाद मैडाक फिल्म्स की तरफ भूल चूक माफ इस साल की दूसरी रिलीज है।

कब रिलीज होगी भूल चूक माफ

मिली जानकारी के मुताबिक अब 23 मई को भूल चूक माफ अब थिएटर्स में रिलीज होगी, जहां दर्शक इसे देखकर आनंद उठा सकेंगे। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी दर्शकों को पसंद आएगी। मालूम हो पहले ये मूवी 9 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।

लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच चले संघर्ष को मद्देनजर रखते हुए मेकर्स ने इसको बड़े पर्दे की बजाय डायरेक्टर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 16 मई को रिलीज करने का फैसला किया गया था, जो शायद अब बदल सकता है।