डोंगरगढ़ : दिनांक- 18.05.2020 को रात करीबन 09ः30 बजे आह्त शिवम अग्रवाल अपने मोटर सायकल से एल0बी0 नगर जाने के लिये निकला था कि आदर्श स्कूल के पास रोड में कैलाश उर्फ निक्कु रजक ने गाड़ी क्यों तेज चला रहे हो कहकर माँ-बहन की गाली देने लगा। शिवम अग्रवाल गाली देने से मना किया तो कैलाश, पारस, नन्दू रजक एवं मुस्सु ने शिवम अग्रवाल के साथ मारपीट करने लगे एवं पारस उर्फ पप्पू रजक एक बटनदार चाकू निकालकर जान से मारने की नियत से शिवम अग्रवाल के पेट, पीठ में मारकर गंभीर चोंट पंहूचाया जिसे ईलाज हेतु डोंगरगढ़ अस्पताल ले गये। जिसे सुरेन्द्र अग्रवाल देखने डोंगरगढ़ अस्पताल जा रहे थे कि नाला के पास आरोपीगण उसे भी ईट एवं पत्थर से मारकर सिर एवं हांेट को गंभीर चोंट पंहूचाया। जिसकी रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक- 233/2025 धारा- 296, 115(2), 351(2), 3(5), 109 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना से वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम को अवगत कराकर विवेचना हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त कर घटना बाद से फरार आरोपी कैलाश उर्फ निक्कू रजक, पारस उर्फ पप्पू निर्मलकर, नन्दू रजक का पता तलाश कर हिरासत में लेकर आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त धारदार बटनदार चाकू एवं ईट को जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में जेल भेजा गया है। प्रकरण में एक आरोपी फरार है जिसकी पता तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, सउनि विजय साहू, प्र0आर0- अखिल अम्बादे, आर0, प्रयंश सिंह, युगेन्द्र देशमुख, चन्द्रकांत सोनी, योगेश साहू, वीरबहादुर एवं ओमप्रकाश साहू का विशेष योगदान रहा है।
आरोपी का नाम और पता-
01. पारस उर्फ पप्पू निर्मलकर पिता ढाल सिंह निर्मलकर उम्र- 24 साल, निवासी वार्ड न0- 16, कुम्हारपारा डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव छ0ग0 02. कैलाश उर्फ निक्कू रजक पिता नन्दु रजक उम्र- 19 साल साकिन निवासी वार्ड न0- 16, कुम्हारपारा डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव छ0ग0
03. नन्दु रजक पिता घनष्याम रजक उम्र- 46 साल निवासी वार्ड न0- 16, कुम्हारपारा डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव छ0ग0