रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे आरंग से अवैध रेत के परिवहन की ख़बरें लगातार सामने आती है। यहां रेत के अवैध परिवहन के लिए दिन रात हाइवा वाहन सड़कों पर तेज रफ़्तार से दौड़ते हैं और आए दिन सड़क हादसे में किसी न किसी की जान चली जाती है।
इसी बीच रेत का अवैध परिवहन कर रहे हाइवा ने एक युवक को कुचल दिया। इस हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई।
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
इस हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश भर गया। युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों को समझाने की काफी ज्यादा कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी। हालांकि, कुछ देर बाद आरंग विधायक गुरु खुशवंत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को प्रशासन से मदद दिलाने का आश्वाशन दिलाया। विधायक के समझाने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म किया। वहीं प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद की गई।