Home छत्तीसगढ़ अंतर्राज्यीय नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

अंतर्राज्यीय नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

4
0

रायपुर :  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देवेन्द्र नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार और थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर के कुशल नेतृत्व में एक संगठित अंतर्राज्यीय नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से कुल 1952 नग प्रतिबंधित नशीली टैबलेट स्पास्मो प्रॉक्सीवान प्लस तथा दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। जप्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत करीब ₹52,000 आंकी गई है।

प्रारंभिक कार्रवाई से मिली कड़ी
देवेन्द्र नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्रांतर्गत पारस नगर ओवरब्रिज के पास एक संदिग्ध व्यक्ति नशीली दवाओं के साथ मौजूद है। सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने वहां दबिश दी और सोनू उर्फ संजय सूर्यवंशी राजपूत (उम्र 32 वर्ष), निवासी दीपक कॉलोनी, न्यू राजेन्द्र नगर, को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 152 नग स्पास्मो प्रॉक्सीवान प्लस टैबलेट बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग ₹2,000 बताई जा रही है।
नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपी सोनू के खिलाफ थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 101/25 धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसके पश्चात आरोपी से विस्तृत पूछताछ की गई, जिसमें उसने यह खुलासा किया कि वह यह प्रतिबंधित टैबलेट कालाहांडी, उड़ीसा निवासी वासुदेव पांडे से लाया था।
टीम पहुंची उड़ीसा, दो और आरोपी चढ़े हत्थे
फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज की तह में जाते हुए पुलिस टीम ने उड़ीसा के लिए रवाना होकर गहन पतासाजी शुरू की। वहां से वासुदेव पांडे (उम्र 19 वर्ष) को पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में बताया कि वह यह टैबलेट केसिंगा, उड़ीसा निवासी पूर्ण चंद्र साहू से लाता था, जो कृष्णा मेडिकल नामक दुकान का संचालक है। इसके पश्चात टीम ने पूर्ण चंद्र साहू (उम्र 44 वर्ष) को भी हिरासत में लिया। जब उससे प्रतिबंधित नशीली टैबलेट की वैधता के दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और यह स्वीकार किया कि वह इन

भारी मात्रा में टैबलेट और मोबाइल फोन जप्त
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से कुल 1800 नग प्रतिबंधित टैबलेट और 02 मोबाइल फोन जब्त किए। इस तरह इस पूरे प्रकरण में तीनों आरोपियों के पास से कुल 1952 नग स्पास्मो प्रॉक्सीवान प्लस टैबलेट और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹52,000 आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी
सोनू उर्फ संजय सूर्यवंशी राजपूत, पिता कैलाश सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी साधु गैस एजेंसी, साईं मंदिर के पास, दीपक कॉलोनी, न्यू राजेन्द्र नगर, थाना राजेन्द्र नगर, रायपुर।

वासुदेव पांडे, पिता सुदाम पांडे, उम्र 19 वर्ष, निवासी केसिंगा, थाना केसिंगा, जिला कालाहांडी, उड़ीसा।
पूर्ण चंद्र साहू, पिता रघुराज साहू, उम्र 44 वर्ष, निवासी केसिंगा, थाना केसिंगा, जिला कालाहांडी, उड़ीसा।
 
पुलिस की सराहनीय कार्यवाही
देवेन्द्र नगर पुलिस की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ पुलिस की सतर्कता और दृढ़ता का परिचायक है। अंतर्राज्यीय नेटवर्क को उजागर कर इस गिरोह को दबोचने में पुलिस टीम ने उत्कृष्ट तत्परता और समर्पण का परिचय दिया है। इससे न केवल राजधानी में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगेगा, बल्कि आने वाले समय में ऐसे तस्करों के लिए भी यह एक बड़ा सबक साबित हो सकता है। पुलिस का कहना है कि आगे भी इस प्रकरण से जुड़े अन्य संभावित सहयोगियों और स्रोतों की जांच जारी रहेगी ताकि इस पूरे नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा सके। रायपुर पुलिस की यह उपलब्धि नशे के खिलाफ लड़ाई में एक अहम मील का पत्थर साबित हो रही है।