Home व्यापार नया TVS Jupiter 125 जल्‍द हो सकता है पेश, डिजाइन में बदलाव...

नया TVS Jupiter 125 जल्‍द हो सकता है पेश, डिजाइन में बदलाव के साथ मिल सकते हैं नए फीचर्स, जानें पूरी डिटेल

5
0

नई दिल्‍ली :  भारतीय बाजार में टीवीएस मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से 125 सीसी स्‍कूटर सेगमेंट में ऑफर किए जाने वाले TVS Jupiter 125 के नए वर्जन को जल्‍द पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स में इस स्‍कूटर की और क्या जानकारी सामने आई है। कब तक इसे पेश किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

TVS Jupiter 125 के नए वर्जन की हो रही तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवीएस की ओर से जुपिटर 125 के नए वर्जन को पेश करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि अभी टीवीएस की ओर से इस बारे में औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्‍कूटर को जल्‍द पेश किया जा सकता है।

क्‍या होंगे बदलाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्‍कूटर के डिजाइन में कई बदलाव (TVS scooter design update) किए जा सकते हैं। इसमें भी जुपिटर 110 की तरह ही डिजाइन दिया जा सकता है। जिसमें फ्रंट और रियर में लाइट्स को भी नए डिजाइन के साथ लाया जा सकता है।

मिलेंगे नए फीचर्स

नए TVS Jupiter 125 में कई नए फीचर्स (TVS Jupiter 125 features) को भी ऑफर किया जा सकता है। इसमें डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, SmartXonnect, एलईडी लाइट्स, फॉलो मी हेडलैंप, हैजार्ड लाइट्स, फ्यूल फिलर कैप जैसे फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं।

इंजन में होगा बदलाव?

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्‍कूटर के इंजन में किसी भी तरह के बदलाव की उम्‍मीद कम है। इसमें मौजूदा 125 सीसी इंजन को ही दिया जा सकता है। जिससे इसे आठ बीएचपी की पावर और 10.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ ही इसमें iGo तकनीक को भी जोड़ा जा सकता है। इस तकनीक के साथ स्‍कूटर की पावर थोड़ी बढ़ सकती है। इस इंजन के साथ इसमें सीवीटी गियरबॉक्‍स भी दिया जा सकता है।

कब तक हो सकता है लॉन्‍च

निर्माता की ओर से अभी इसकी औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्‍कूटर को अगले कुछ महीनों के दौरान भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।

कितनी होगी कीमत

TVS Jupiter 125 के मौजूदा वर्जन की एक्‍स शोरूम कीमत 80 हजार रुपये से शुरू होती है। ऐसे में इसके नए वर्जन की कीमत में मामूली बढ़ोतरी की जा सकती है।

किनसे होगा मुकाबला

TVS की ओर से Jupiter 125 को 125 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में स्‍कूटर का सीधा मुकाबला Honda Activa 125, Hero Destini 125, Hero Xoom, Suzuki Access 125 जैसे स्‍कूटर्स के साथ होता है।