Home छत्तीसगढ़ 10 जून को होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, इस दिन तक कर सकते...

10 जून को होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

63
0

रायपुर : छत्तीसगढ़ में 12489 पदों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 23 मई रखी गई है। वहीं 24 से 26 मई तक त्रुटि सुधार किया जा सकेगा। 2 जून को परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र अपलोड कर दिया जायेगा। वहीं 10 जून को संभावित तौर पर परीक्षा की तिथि रखी गयी है। पहली पाली में शिक्षकों की परीक्षा और दूसरी पाली में सहायक शिक्षकों की परीक्षा होगा। व्यापम ने परीक्षा के लिए 30 केंद्र निर्धारित किये हैं।

परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी। जिसमें एक प्रश्न के चार विकल्प दिए हुए होंगे। गलत उत्तर देने पर माइनस मार्किंग का भी प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा बजट सत्र में की गई घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को परीक्षा आवेदन पत्र भरने हेतु किसी भी किस्म का शुल्क देय नहीं होगा। वे निशुल्क परीक्षा फार्म भर सकते हैं। परीक्षा के लिए प्रत्येक जिलों में परीक्षा समन्वय केंद्र भी बनाए गए हैं। व हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। व्यापम की वेबसाइट में परीक्षा का सिलेबस देखा जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 6 मई 2023 से

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 23 मई 2023 रात 11 बजकर 59 मिनट

त्रुटि सुधार – 24 मई से 26 मई 2023

प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि व्यापम की वेबसाइट पर – 2 जून 2023

परीक्षा की तिथि संभावित – 10 जून 2023

रीक्षा शुल्क- छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से किसी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए व्यापम की अधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.inका अवलोकन कर सकते है।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें – https://vyapamonline.cgstate.gov.in/online/

संचालक लोक शिक्षण के अंतर्गत (व्याख्याता ई एवं टी संवर्ग)- 432 पद

वाणिज्य- 66 पद
गणित – 147 पद
भौतिकी – 219 पद

संभागीय संयुक्त संचालक के अंतर्गत

शिक्षक ई एवं टी संवर्ग – 5772 पद
सहायक शिक्षक – 6285

पदयोग्यता

स्नातक में न्यूनतम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण
डी. एड., बी.एड. या बी.एल.एड. उत्तीर्ण
टीईटी उत्तीर्ण

आयु

1 जनवरी 2023 को 21 वर्ष पूरी हो तथा 35 वर्ष की आयु पूरी न की हो।