मुंबई : सलमान खान कि नई फिल्म किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। ईद के मौके पर सलमान की ये पहली ऐसी फिल्म होगी। जो बॉक्स ऑफिस में सुपरहिट का टैग नहीं ले पा रही है। किसी का भाई किसी की जान को शुरुआत से ही मिक्स़ रिस्पांस मिल रहा है। जिसके कारण फिल्म के कलेक्शन काफी कम निकल कर सामने आ रहे है।
ईद के मौके पर पिछले 13 सालों से सलमान कि फिल्म ही रिलीज हो रही है लेकिन साल 2024 में ऐसा नहीं होने वाला है। जिस तरह से सलमान कि फिल्म किसी का भाई किसी की जान कलेक्शन कर रही। उसे देखकर सलमान काफी चिंता में डूब गए है। इसलिए सलमान ने अभी तक कोई फिल्म साइन नहीं की है। जिसकी वजह से अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज डेट ईद 2024 के लिए शेड्यूल कर दी है।