कवर्धा : कबीरधाम जिला के पंडरिया थाना अंतर्गत ग्राम रमतला स्थित सिद्धार्थ राइस मिल में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब दो बजे भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि तकरीबन डेढ़ करोड़ का धान जलकर खाक हो गया है।
बताया जा रहा है कि राइस मिल को भी भारी नुक्सान पहुंचा है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस की मानें तो इसे शार्ट सर्किट की वजह बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।