जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों की याचिका पर बुधवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। भारतीय कुश्ती महासंघ में मचे दंगल और WFI प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दायर पहलवानों की याचिका पर बुधवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मामले पर रिपोर्ट मांगते हुए 12 मई को सुनवाई की अगली तारीख तय की है। मालूम हो कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने यौन शोषण सहित कई गंभीर आरोप लगाए है। इस मामले में न्याय के लिए देश को पदक दिलाने वाले स्टार रेसलर्स कई दिनों से धरना दे रहे हैं। बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के बाद बृजभूषण शरण सिंह पर दिल्ली पुलिस ने पॉस्को सहित तीन केस दर्ज किए। लेकिन केस दर्ज होने के 10 से ज्यादा दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक बृजभूषण शरण सिंह पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
Delhi | Rouse Avenue Court sought a status report for Delhi Police on the matter of wrestlers' complaint against WFI president Brij Bhushan Sharan Singh. The wrestlers have approached the court.
The matter has been listed on May 12.
(File photo) pic.twitter.com/8qRJCZMrdj
— ANI (@ANI) May 10, 2023