Home छत्तीसगढ़ शादी वाले घर में देवरों के साथ ऐसा काम कर रही थी...

शादी वाले घर में देवरों के साथ ऐसा काम कर रही थी भाभी, फिर बौखलाए पति ने जो किया

78
0

कवर्धा : कबीरधाम जिले के बनगौरा में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बैगा परिवार के घर शादी का माहौल मातम में बदल गया। देखते ही देखते दूल्हा दुल्हन के सामने नशे में धुत्त आरोपी ने अपने दो सगे भाइयों के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर आंगन में लाशें बिछा दिया। आरोपी के हमले से पत्नी, जीजा और बड़ा भाई भी बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस की माने तो शादी समारोह में पत्नी के साथ दोनों भाइयों के नाचने से नाराज आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। दरअसल मामला तरेगांव थाना के बनगौरा गांव का है, जहां शादी समारोह समाप्त होने के बाद घर में बैगा परिवार के लोग पार्टी मना रहे थे। इसी दौरान आरोपी तिनहा बैगा ने शादी समारोह में भाइयों के साथ नाचने की बात को लेकर उनके चरित्र पर शंका करते हुए पहले अपने पत्नी सनमति बाई की जमकर पिटाई की उसके बाद नशे में धूत्त आरोपी ने अपने दो सगे भाइयों जगत बैगा और टिकटु बैगा के ऊपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

बीच बचाव के करने आरोपी के बड़े भाई मोहतु बैगा और जीजा सुखराम बैगा के ऊपर भी हमला कर दिया, जिससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। फिलहाल आरोपी के घायल जीजा, बड़े भाई और पत्नी को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी तिनहा बैगा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच अभी भी जारी है।