मुंबई : तमिल एक्टर एसजे सूर्या और राघव लॉरेंस इन दिनों अपनी फिल्म JIGARTHANDA DOUBLEX के शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म को दीवाली 2023 में रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है। इस फिल्म को JIGARTHANDA फिल्म के ओरिनजल डायरेक्टर कार्तिक सुब्बाराज ही डायरेक्टक कर रहे है। इस फिल्म कि कहानी को भी कार्तिक सुब्बारान ने ही लिखी है।
RAGHAVA LAWRENCE – SJ SURYAH: ‘JIGARTHANDA DOUBLE X TO RELEASE THIS DIWALI… #JigarthandaDoubleX – starring #RaghavaLawrence and #SJSuryah – to release on #Diwali2023… Directed #KarthikSubbaraj.
Release announcement video 🔗: https://t.co/SxQrkgaAvL
Produced by… pic.twitter.com/sk1fXuHgMp
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 15, 2023
JIGARTHANDA साल 2014 में रिलीज हुई थी। जिसमें बॉबी सिम्हा और सिद्धार्थ ने काम किया था। इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया। JIGARTHANDA को हिंदी में बच्चन पांडे नाम से रीमेक किया गया था। जिसमें अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। JIGARTHANDA DOUBLEX को तमिल के साथ साथ हिंदी और साउथ के चारो भाषाओं में डब करके रिलीज किया जाएगा।