Home छत्तीसगढ़ नारायणपुर में पदस्थ बाबू किशोर मेश्राम को 3 साल की सजा, इस...

नारायणपुर में पदस्थ बाबू किशोर मेश्राम को 3 साल की सजा, इस वजह से अपर सत्र न्यायालय ने सुनाया फैसला

29
0

कोण्डागांव  : अपर सत्र न्यायालय ने नारायपुर के शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू किशोर मेश्राम को 3 साल की सजा सुनाई है। दरअसल, नारायणपुर में पदस्थ बाबू किशोर मेश्राम 10 हजार रुपए की रिश्वत लिया था।

जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार की थी। मामले में सही पाए जानें के बाद अपर सत्र न्यायालय ने उन्हें 2 साल की सजा देने का ऐलान किया है।