Home छत्तीसगढ़ बीवी के आशिक को दी दर्दनाक मौत, हत्या कर पटरियों पर फेंक...

बीवी के आशिक को दी दर्दनाक मौत, हत्या कर पटरियों पर फेंक दी लाश, साजिश में पत्नी भी शामिल

58
0

राजधानी से सटे तिल्दा में हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। यहाँ एक शख्स ने अपने पत्नी के आशिक ऐसी सजा दी की सुनकर किसी की भी रुंह कांप जाएँ। जानकारी के मुताबिक़ पत्नी के प्रेमी की पहले हत्या की गई और फिर साक्ष्य मिटाने के लिए उसकी लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।

हैरानी की बात यह हैं की इस हत्याकांड में कातिल पति के साथ उसकी पत्नी यानि मृतक की प्रेमिका भी शामिल हैं। बहरहाल पुलिस ने दोनों को क़त्ल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया हैं। दोनों से इस हत्याकांड के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की जा रही हैं।