Home देश अब काला चश्मा लगाए बिना चलाते हैं गाड़ी तो कटेगा चालान? ड्राइव...

अब काला चश्मा लगाए बिना चलाते हैं गाड़ी तो कटेगा चालान? ड्राइव करने से पहले जान ले ये नियम

62
0

नई दिल्ली : दुनियाभर में सड़कों पर गाड़ी चलान के लिए कई प्रकार के नियम बनाए गए है। अगर आप सिग्लन को तोड़कर या ट्रिफिक के ​नियमों का उंल्लघन करते हैं तो ट्रैफिक पुलिस आप पर चलान करती है। लेकिन आज हम आपको ऐसे ट्रैफिक नियम के बारे में बताने जा रहे जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, एक ऐसा भी नियम है जो काला चश्मा लगाए बिना गाड़ी चलाए जाने पर चालान कट जाएगा।

जानकारी के अनुसार, ऐसा नियम स्पेन है। जहां ट्रैफिक यातायात में प्रावधान है कि आप बिना काला चश्मा लगाए ड्राइविंग करते हैं तो आपका चालान कट सकता है। हालंकि ये नियम लॉजिक है। लेकिन सरकार का मानना है कि बिना काला चश्मा लगाए गाड़ी चलाने से धूप की वजह से कोई भी बड़ा एक्सिडेंट हो सकता है। लिहाजा दुर्घटना रोकने के लिए इस तरह का प्रावधान लागू किया गया है।

रूस में ट्रैफिक रूल है कि बिना साफ किए कार चलाने पर 30EUR यानी करीब 2,693 रुपये का जुर्माना देना पड़ता है। अगर कोई जुर्माना चुकाने में असमर्थता जताता है तो उसकी कार जब्त कर ली जाती है। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित कर दिया जाता है।