Home छत्तीसगढ़ डॉ रमन के ट्वीट पर CM भूपेश का पलटवार, कहा ‘अभी भी...

डॉ रमन के ट्वीट पर CM भूपेश का पलटवार, कहा ‘अभी भी हवा में हैं, गरीबों का अपमान कर रहे’

39
0

रायपुर : बेरोजगारी भत्ते को लेकर गुरूवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट किया था उन्होंने उच्च शिक्षित बेरोजगारों के द्वारा बेरोजगारी भत्ते के लिए किये गए आवेदन को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए लिखा था ‘प्रदेश के सशक्त युवाओं को भत्ते की बैशाखी पकड़ा कर तुमने नवा छत्तीसगढ़ रच ही दिया’।

पूर्व सीएम डॉ रमन के इसी ट्वीट का जवाब सीएम भूपेश बघेल ने दिया हैं। उन्होंने लिखा हैं की ‘रमन सिंह अभी भी हवा में हैं। वे गरीबों का अपमान कर रहे हैं। जो सोचते हैं कि गरीब घर के बच्चे डॉक्टर नहीं बन सकता, इंजीनियर नहीं बन सकता, ये उसी मानसिकता के लोग हैं’।