रायपुर। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है जिसका एकमात्र मकसद छत्तीसगढ़ के अनपढ़ युवाओं को बेरोजगारी से मुक्ति प्रदान करने के लिए उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करना है। ताकि वह सब युवा स्वरोजगार या फिर सरकारी या प्राइवेट सेक्टर की जॉब करके अपना विकास कर सके। हाल ही में मिलते डाटा के अनुसार मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कुल 700000 से भी अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें से 4.5 लाख से अधिक युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है।
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के अनपढ़ एवं ड्रॉपआउट ले चुके युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना है। इतना ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना की खास बात यह है कि इस योजना के तहत युवाओं को अपने पसंदीदा विषय में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। आधिकारिक पोर्टल पर कई तरह के कोर्स की लिस्ट दे रखी है जिसमें से आप अपने पसंदीदा कोर्स को चुनकर उसमें प्रशिक्षण ले सकते हैं। जैसे दर्जी, टेक्नीशियन, ब्यूटी पार्लर, मिस्त्री, सुनार, लोहार आदि।
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना छत्तीसगढ़ को इसीलिए ही शुरू किया गया है ताकि राज्य में बेरोजगारी की दर को कम किया जा सके।
इस योजना के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को वर्ष 2022 में देश का सर्वोच्च स्कॉच सिल्वर अवार्ड भी दिया गया है।
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना (MMKVY) के अंतर्गत अब तक 700000 से अधिक युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर लिया है।
जिसमें से 4.5 लाख युवाओं ने अपने पसंदीदा विषय में निशुल्क प्रशिक्षण भी प्राप्त कर लिया है।
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना राज्य में युवाओं को स्वरोजगार खड़ा करने के लिए बहुत काम आ सकती है।
इसके अलावा इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करके आप किसी सरकारी या फिर प्राइवेट सेक्टर की कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना छत्तीसगढ़ के उन युवाओं के लिए लाभकारी साबित हो रही है जो सरकारी नौकरी लेने में असमर्थ हो चुके हैं।
आयु प्रमाण पत्र
शैक्षणिक योग्यता
कलरफुल पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
मोबाइल नंबर
कौशल विकास योजना के अंतर्गत सभी जिलों में लाइवलीहुड कालेज खोला गया है।इस योजना के अंतर्गत कई ngeo (स्वयं सेवी संस्था) द्वारा भी प्रशिक्षण दिया जाता है।जिससे इसका विस्तार विकास खण्ड स्तर तक हो गया है।
03 अप्रैल 2023 को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रायपुर जिले के युवाओं एवं युवतियों को आई.टी.आई. रायपुर में कोर्स डोमेस्टिक डाटा एण्ट्री ऑपरेटर में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आवदेन पत्र आमंत्रित किया गया है।