रायपुर शहर में गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। डीडी नगर इलाके में ऐसा मामला सामने आया हैं। रात में एक बदमाश ने सिगरेट का पैसा मांगने से नाराज होकर पानठेले वाले बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा। नाली में दबाकर उसे मारा। इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ। सुबह पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार करके उसी घटना स्थल पर पैदल घुमाया। पीड़ित बुजुर्ग से माफी भी मंगवाया।
इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।पुलिस के मुताबिक कुशालपुर एक हॉस्पिटल के बाजू में भुनेश्वर साहू की चाय और डेली नीड्स की दुकान है। रात करीब 9.40 बजे बाइक से रमेश यादव और उसका दोस्त पहुंचा। दोनों ने भुनेश्वर से सिगरेट मांगा। सिगरेट लेने के बाद दोनों जाने लगे, तो ठेले वाले ने पैसा मांगा। इससे रमेश यादव नाराज हो गया और बुजुर्ग की पिटाई शुरू कर दी। उसे हाथ-मुक्का से मारपीट किया। नाली में गिराकर जान से मारने की कोशिश भी की।उस दौरान वहां कई लोग थे, लेकिन किसी ने बचाव करने की कोशिश नहीं की।
किसी तरह बुजुर्ग ने आरोपी से खुद को छुड़ाया और वहां से भाग निकले। पूरी घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसकी जानकारी पुलिस को हुई। पुलिस ने वीडियो के आधार पर रमेश को ढूंढ निकाला। उसके खिलाफ हत्या की कोशिश सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया। इसके बाद उसे पैदल घटना स्थल पर ले गए। पीड़ित बुजुर्ग के सामने उठक-बैठक कराया और माफी मंगवाई। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने इसका वीडियो अपने ट्वीटर एकाउंट में भी शेयर किया है।