दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 21 मई यानी आज दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा के ग्राम सांकरा में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर से कार द्वारा रवाना होकर दोपहर 1 बजे भरोसे का सम्मेलन में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात वे ग्राम सांकरा से दोपहर 3।20 बजे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
बता दे की भरोसे का सम्मलेन में सीएम भूपेश बघेल तीन अलग-अलग न्याय योजनाओं की राशि भी जारी करेंगे। वे इनका ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे। इसके तहत सीएम भूपेश किसान न्याय योजना की 1895 करोड़ रुपये, गोधन न्याय योजना की 13.57 करोड़ रुपये और मजदूर न्याय योजना की 112 करोड़ की राशि जारी करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। कांग्रेस संगठन जहाँ पार्टी स्तर पर जुटी हुई हैं तो वही प्रशासनिक स्तर पर अफसरों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।