रायपुर : 25 मई को दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं की बैठक कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लेंगे। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 25 जून को शाम 6:00 बजे दिल्ली में छत्तीसगढ कांग्रेस नेताओं की बैठक होगी। छत्तीसगढ़ के चुनावी तैयारियों पर होगी चर्चा। आरबीआई द्वारा 2000 के नोट बंद किए जाने के मुद्दे पर CM भूपेश बघेल ने कहा इसे थूक कर चाटना कहते है। भारतीय करेंसी का विश्वास खत्म हो रहा है। सीएम ने कहा कि 2 हजार के नोट छापने में लाखों करोड़ों खर्च हुए। RBI बताए 2 हजार के नोट क्यों बंद किए?
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के चावल के नाम पर प्लास्टिक जैसी वस्तु देने वाले ट्वीट पर CM भूपेश बघेल ने कहा रमन सिंह फोर्टीफाइड चावल को प्लास्टिक बता रहे हैं। हम केंद्र के आदेश पर फोर्टीफाइड चावल दे रहे हैं। रमन सिंह सपना देखते हैं और मोदी से बड़े हो जाते हैं।
बता दें कि बीती शाम आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा फैसला किया है। इन नोटों को चलन से बाहर किया जाएगा। यानी 2000 रुपये का नोट बंद होगा। यह खबर आने के बाद कुछ लोग उलझन में हैं। खासतौर से वे लोग परेशान हैं जिनके पास 2000 रुपये के नोट हैं। अगर आप भी उन्हीं में हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। नोट बंद होने का मतलब यह कतई नहीं है कि इनका मूल्य नहीं रह गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इसके लिए पर्याप्त समय देगा कि लोग इन्हें बदल सकें। आरबीआई द्वारा 2 हजार के नोटबन्दी के ऐलान के बाद आमोखास की अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही है । रायपुर से लेकर बिलासपुर तक के लोगों ने इस पहल को सराहा है तो कुछ लोगों ने इस पहल को सही नहीं माना है ।
बता दें कि इससे पहले 8 नवंबर 2016 को केंद्र सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था। इसके बाद 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोट बैन हो गए थे। इसके बदले में केंद्रीय रिजर्व बैंक ने 500 रुपये के नए नोट और 2000 रुपये के नोट को चलन में लाया था। हालांकि, कुछ ही साल में 2000 रुपये के नोट का सर्कुलेशन कम होता गया और ज्यादातर एटीएम से ये नोट गायब हो गए। अब रिजर्व बैंक ने वापस लेने का ऐलान कर दिया है।