दुर्ग : दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत सांकरा में आज प्रदेश सरकार के ‘भरोसे का सम्मलेन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा, मंत्री शिव डहरिया समेत कांग्रेस के कई दिग्गज मंत्री और विधायक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने किसान न्याय योजना की पहली किश्त हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर कर दी है।
सीएम भूपेश बघेल ने साढ़े 24 लाख किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किश्त जारी की। पहली किश्त में 1895 करोड़ रूपए की राशि किसानों के खतों में ट्रांसफर की है। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों को अगस्त, अक्टूबर और मार्च महीने में तीन और किश्तों में राशि दी जाएगी।