Home छत्तीसगढ़ ट्रक और हाईवा में जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में एक शख्स की मौत,...

ट्रक और हाईवा में जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में एक शख्स की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल

18
0

धमतरी। नेशनल हाईवे 30 में बालोद जिला स्थित राजा राव पठार के पास ट्रक और हाईवा में जबरदस्त भिंडत हो गई। इस हादसे में एक की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि हाइवा वाहन गिट्टी भर कर कांकेर की ओर जा रहा था। वहीं नारायणपुर से ओर से आयरन भर कर आ रही ट्रक के साथ आमने सामने में भिंडत हो गई। हादसे के बाद हाइवा का चालक वाहन में करीब दो घंटे तक फंसा रहा, जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।

वहीं जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हेल्पर गजेन्द्र ठाकुर की मौत हो गई जबकि दोनों वाहन के चालक ओम गिरी और लोकेश कोसरे का इलाज जारी है।