Home छत्तीसगढ़ झीरम नक्सली हमले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उठाए सवाल, कहा-...

झीरम नक्सली हमले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उठाए सवाल, कहा- ‘बीजेपी कुछ छुपाना चाहती है’

13
0

रायपुर : झीरम घाटी में आज से 10 साल पहले यानी 25 मई 2013 को देश के सबसे बड़े नक्सली हमला हुआ था। इस नक्सली हमले में कांग्रेस के 30 नेताओं समेत सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए थे। लोग जब भी उस सड़क से गुजरते है तो सिहर जाते है। इस नक्सली हमले को अब 10 साल होने जा रहा है। कल यानी 25 मई को झीरम घाटी नक्सली हमले को पूरे 10 हो जाएंगे। इस नक्सली हमले को 10 साल तो पूरे होने को है लेकिन पीड़ितों को आज तक न्याय नहीं पाया है।

झीरम घाटी नक्सली हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि झीरम हमारे लिए भावनात्मक मामला है। पीड़ित परिवारों को आज तक न्याय नहीं मिल पाया है। इस बात का हमें बहुत दुख है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट पर झीरम हमले की जांच को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एनआईए न तो मामले की जांच कर रही है और न ही हमें जांच करने दे रही है। इसके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इतना क्यों डर रही है। सीएम ने कहा कि इस मामले में जज का ट्रांसफर करा दिया गया। उसके घर में सुलती बम फेंका गया। उसे डराया धमकाया गया। तमाम मीडिया में यह खबरें रहीं। इससे स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी कुछ दबाना-छुपाना चाहती है।

वहीं सीएम भूपेश के इस बयान को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ट्विट किया है। उन्होंने कहा कि झीरम की घटना हमारे लिए भी भावनात्मक है। दिवंगत नेता हमारे मित्र थे। मामले में कांग्रेस में राजनीति कर रही, भाजपा ने नहीं।

आदरणीय भूपेश बघेल जी, झीरम घटना सिर्फ आपके लिए नहीं हमारे लिए भी भावनात्मक है। दिवंगत नेता हमारे भी मित्र थे। इस मामले में राजनीति आप कर रहे है, भाजपा नही। रही बात सवाल की तो इस घटना को लेकर हमारे मन में, आम जनता के मन में भी ढेरों सवाल उठते हैं। जिसका जवाब हमे भी आपसे चाहिए।