Home छत्तीसगढ़ राजधानी में फिर चाकूबाजी, पुरानी रंजिश के चलते 2 युवकों पर चाकू...

राजधानी में फिर चाकूबाजी, पुरानी रंजिश के चलते 2 युवकों पर चाकू से हमला, आनन फानन में अस्पताल में भर्ती

26
0

रायपुर :  राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अपराधी चोरी, डकैती जैसे कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। जहां पुरानी रंजिश के चलते बदमाश ने 2 युवकों को चाकू से हमला कर दिया है। जिसके बाद आरोपी और उसके साथी मौके से फरार हो गए है।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते बदमाश ने घटना का अंजाम दिया है और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आनन फानन में घायल युवक को मेकाहरा में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।