Home छत्तीसगढ़ सरकारी स्कूल के खंडहर भवन में इस हाल में मिला मासूम, स्थिति...

सरकारी स्कूल के खंडहर भवन में इस हाल में मिला मासूम, स्थिति देख कांप उठी परिजनों की रूह

58
0

रायगढ़। जिले के चिराइपानी गांव के सरकारी स्कूल के खंडहर भवन में एक 11 साल के बच्चे की लाश मिली है। मृतक के शव पर चोट के निशान हैं और घटनास्थल पर शव को घसीटने का निशान भी पाया गया है। पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। मृतक की शिनाख्त प्रीतम चौहान के रुप में की गई है।

दरअसल गांव के स्कूल में सुबह-सुबह कुछ बच्चे खेलने गए थे। इसी दौरान कुछ बच्चों को खंडहर में बच्चे का शव नजर आया जिसके बाद उन्होंने सरपंच और स्थानीय लोगों को मामले की सूचना दी। मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त प्रीतम चौहान के रुप में की है।

ग्राम सरपंच का कहना है कि मृतक के परिजनों ने कल देर रात बच्चे के गुम होने की सूचना दी थी, जिसके बाद उन्होने आसपास पतासाजी करने और पुलिस में रिपोर्ट लिखाने की सलाह दी थी। आज सुबह बच्चे का शव मिला है। परिजन अब तक हत्या के बारे में कुछ नही बता पा रहे हैं। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है।