मुंगेली। तखतपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के मनरेगा मजदूर अब सुरक्षित नहीं रह गए हैं। गांव के शासकीय जमीन पर बेजा कब्जाधारी लोग शासकीय काम में भी जमीन पर अपने कब्जे को लेकर मारपीट करने पर उतारु हो रहे है। ताजा मामला ग्राम सकर्रा का है, जहां मनरेगा के तहत नए तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। इस काम में लगे मनरेगा मजदूर के साथ गांव के ही एक बेजा कब्जा धारी द्वारा मारपीट किए जाने मामला सामने आया है। इस मामले में हिर्री थाने एफआईआर दर्ज कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सकर्रा में नया तालाब निर्माण कार्य में काम कर रहे मजदूरों को अशोक चक्रधारी नाम का व्यक्ति रोक रहा था। वह तालाब निर्माण के शासकीय जमीन को अपना बता कर काम करने पर रोक लगा रहा था। इसी दौरान वह एक महिला मजदूर सुनीता सूर्यवंशी पर मिट्टी के ढेले से हमला कर घायल कर दिया। इससे महिला के पेट सहित शरीर के अन्य जगह भी चोट आई है। घायल महिला ने हिर्री थाने में मामला दर्ज करा दिया है।