Home देश मोदी सरकार ने दी आम जनता को राहत भरी खबर, वंदे भारत...

मोदी सरकार ने दी आम जनता को राहत भरी खबर, वंदे भारत ट्रेन अब होगी और खास, 30 मई से नई सौगात

47
0

सरकार की ओर से लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए काफी कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच सरकार रेल नेटवर्क को बेहतर करने के प्रयास भी कर रही है. वहीं वंदे भारत ट्रेनों को लेकर भी सरकार काफी नए कदम उठा रही है. अब वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर मोदी सरकार ने अहम अपडेट दिया है. इसको लेकर लोगों को और सुविधाएं मिलने वाली है.

देश में वंदे भारत ट्रेनों के जरिए लोगों को तेज रफ्तार की ट्रेन उपलब्ध करवाई गई है. ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस लोगों को काफी नया अनुभव प्रदान कर रही है. साथ ही अब 30 मई से लोगों को इस ट्रेन के माध्यम से और भी ज्यादा बेहतर कनेक्टिविटी मिलने वाली है. इसका ऐलान भी मोदी सरकार की ओर से किया गया है.

नया स्टॉपेज
अब एक नया स्टेशन वंदे भारत ट्रेन के रूट में जोड़ा गया है. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘बेहतर कनेक्टिविटी वाले लोगों की सेवा के लिए 30 मई 2023 से, ट्रेन संख्या 20901/20902 मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस का बोरीवली स्टेशन पर स्टॉपेज होगा. इसके अतिरिक्त ट्रेन रविवार को चलेगी न कि बुधवार को.’

बता दें कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों में बेहद पॉपुलर हो रही है. यह लोगों को काफी बेहतर अनुभव प्रदान कर रही है. वंदे भारत ट्रेन के जरिए शताब्दी, राजधानी और लोकल ट्रेनों को बदलने की तैयारी की जा रही हैं. वहीं भारत ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार भी पकड़ लेती है.