Home देश आज सीएम हाउस का घेराव करेंगे NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी, 30 मई...

आज सीएम हाउस का घेराव करेंगे NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी, 30 मई को पूरे प्रदेश में करेंगे चक्काजाम

20
0

भोपाल :  सरकार की वादाखिलाफी से नाराज संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों भोपाल सीएम हाउस का घेराव करेंगे। आज सुबह 10 बजे अंबेडकर पार्क से CM हाउस के लिए निकलेंगे।

मांग पूरी नहीं होने पर आज पूरे प्रदेश में चक्काजाम का ऐलान भी​ किया है। बता दें कि अपनी दो प्रमुख मांगों को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा लगातार हड़ताल और आंदोलन किए जा रहे हैं लेकिन अब तक इस मामले का कोई हल नहीं निकल पाया है। इनका कहना है कि वो 2013 से लगातार अपनी मुख्य मांगों को लेकर शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं।