Home छत्तीसगढ़ पाटलीगुड़ा स्कूल के पास इस हाल में मिली युवक की लाश, पुलिस...

पाटलीगुड़ा स्कूल के पास इस हाल में मिली युवक की लाश, पुलिस ने जताई ऐसी आशंका

25
0

बीजापुर। जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के पाटलीगुड़ा गायतापारा में एक ग्रामीण की अज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियार से की हत्या कर शव पाटलीगुड़ा स्कूल के पास फेंक दिया गया। मृतक का नाम महेश कड़ती बताया जा रहा है, जो  पाटलीगुड़ा गायतापारा का ही निवासी है। मृतक युवक खेती, किसानी का काम करता था।

पुलिस द्वारा आशंका जताई जा रही है की घटना पारिवारिक विवाद,आपसी रंजीश या अन्य किसी कारण से हुई है। फिलहाल सभी आयामों पर पुलिस जांच कर रही है।