Home देश देश में हुए अबतक के भीषण ट्रेन हादसे, जब पलक झपकते ही...

देश में हुए अबतक के भीषण ट्रेन हादसे, जब पलक झपकते ही ख़त्म हो गई सैकड़ों जिंदगी

12
0

ओडिशा: बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दूसरी लाइन पर सामने से आ रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गए। घटना में कम-से-कम 50 लोगों को मारे जाने की आशंका है। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त सत्यव्रत साहू ने बताया कि अब तक 47 लोगों को बालासोर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पटरी से उतरे डिब्बों में कई लोग फंस गए और स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए आपातकालीन सेवाकर्मियों की मदद कर रहे थे, लेकिन अंधेरा होने की वजह से अभियान में दिक्कतें आईं। अधिकारियों ने कहा कि इस दुर्घटना में करीब 200 लोग घायल हुए हैं।

देखा जाएं तो भारत में ट्रेन हादसों का लंबा इतिहास रहा हैं। देश के भीतर हमेशा से ही बड़ी ट्रेन त्रासदियां सामने आती रही हैं। कई हादसे ऐसे भी रहे जिनमे सैकड़ो लोगों की जिंदगियां एक झटके में ख़त्म हो गई। आज हम सिलसिलेवार तरीके से जानेंगे देश में घटे अबतक के सबसे बड़े ट्रेन हादसों के बारे में..

20 नवंबर 2016 को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के पुखरायां में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

अगस्त 2008: सिकंदराबाद से काकिनाडा जा रही गौतमी एक्सप्रेस में देर रात आग लगी। इसके कारण 32 लोग मारे गए और कई घायल हुए।

21 अप्रैल 2005: गुजरात में वडोदरा के पास साबरमती एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 78 अन्य घायल हो गए। जून,2003 में महाराष्ट्र में हुई रेल दुर्घटना में 51 लोग मारे गए थे और अनेक घायल हुए।

09 सिंतबर, 2002 : बिहार के औरंगाबाद जिले में हावड़ा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के 14 डिब्बे धावी नदी में गिरे, 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत। 150 से ज्यादा घायल हुए।

02 अगस्त, 1999 : असम के गायसल में करीब 2,500 यात्रियों को लेकर जा रही दो ट्रेनें आपस में टकरायीं, कम से कम 250 लोगों की मौत।

26 नवंबर, 1998 : पंजाब के खन्ना में जम्मू-तवी-सियालदह एक्सप्रेस फ्रंटियर मेल के पटरी से उतरे डिब्बों से टकराने पर कम से कम 212 लोगों की मौत।

14 सितंबर, 1997 : तत्कालीन मध्यप्रदेश और अब के छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले में अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस के पांच डिब्बे नदी में गिरे, 81 लोगों की मौत।

20 अगस्त, 1995 : उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन के पास पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ने कालिंदी एक्सप्रेस को टक्कर मारी, 400 लोगों की मौत।