रायपुर : ओड़िशा के बालेश्वर में दर्दनाक ट्रेन हादसा हो गया है। इस भीषण हादसे में लगातार मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। हादसा इतना भयानक था कि पूरे देश को झकझोर कर दिया है।
हादसे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है। सीएम भूपेश बघेल ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से चर्चा की है। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को कहा कि छत्तीसगढ़ की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी। आगे बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग हताहतों के परिजनों के दुख में साथ खड़े हैं, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार दुखद है।
इस हादसे को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने घटना को लेकर शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है कि ‘ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ.. मेरे विचार और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं..’
पीएम मोदी समेत देश के कई दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। वहीं पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान भी किया है और घायलों को 50 50 हजार का ऐलान किया है।