Home छत्तीसगढ़ नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, घंटों मशक्कत के बाद राहगीरों ने...

नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, घंटों मशक्कत के बाद राहगीरों ने ली राहत की सांसे

25
0

बलरामपुर। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में दलधोवा घाट के पास आज एक ट्रक के पलट जाने से मुख्य मार्ग काफी देर तक जाम रहा। सुबह 4:00 बजे यह सड़क हादसा हुआ था और लगभग 8 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची यातायात पुलिस की टीम ने मजदूरों और जेसीबी की मदद से ट्रक में रखे सामान को खाली कराया और वर्तमान समय में एक तरफ से रास्ता को शुरू करा दिया गया है ताकि वाहनों का आवागमन हो सके। अभी फिलहाल एक तरफ से ही वाहनों का आवागमन हो रहा है यातायात पुलिस की टीम ने बताया कि क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया जाएगा उसके बाद यातायात बेहतर हो सकेगी।