Home मनोरंजन Neha Kakkar Birthday: पिता बेचा करते थे स्कूल के बाहर समोसे, आज...

Neha Kakkar Birthday: पिता बेचा करते थे स्कूल के बाहर समोसे, आज बेटी के पास हैं मुंबई में 1 करोड़ कीमत का मकान

82
0

मुंबई: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह आज बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर बन गई हैं उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट गाने गाए हैं। (Neha Kakkar Birthday Today 6 June) आज वे मुंबई के वर्सोवा इलाके में जिस फ़्लैट में रहती हैं, उसकी कीमत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त था, जब नेहा की फैमिली के हालात ठीक नहीं थे। खुद नेहा कक्कड़ ने 2017 में ‘इंडियन आइडल’ के दौरान अपने स्ट्रगल की कहानी बताई थी। नेहा शो के दौरान अपनी कहानी सुनाते-सुनाते इमोशनल हो गई थीं। उन्होंने आंखो में आंसू लिए कहा था, “जब मैं छोटी थी, तब मेरी फैमिली की हालत ठीक नहीं थी। जिस स्कूल में मेरी बहन सोनू कक्कड़ पढ़ती थी, वहां मेरे पापा समोसे बेचा करते थे।”

नेहा का जन्म उत्तराखंड के ऋषिकेश में 6 जून 1988 को हुआ था। उनकी मां का नाम निति और पिता का नाम ऋषिकेश कक्कड़ है। नेहा ने सिर्फ 4 साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था। वे अपनी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ के साथ देवी जागरण और माता की चौकी में भजन गाया करती थीं। बाद में नेहा अपनी बहन और फैमिली के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गई। (Neha Kakkar Birthday Today 6 June) यहीं उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई न्यू होली पब्लिक स्कूल से पूरी की। नेहा को स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही ‘इंडियन आइडल’ में हिस्सा लेने का मौका मिला। जब नेहा 11वीं क्लास में थीं तब वे बतौर कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा बनी थीं। नेहा इंडियन आइडल-2(2006) में ज्यादा आगे नहीं जा पाई थीं। उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था।

Neha Kakkar All Songs

1. दंगल – नैना
2. फोर्स-2- ओ जानिया
3. मैं तेरा हीरो फोन में तेरी फोटो
4. बागी- लेट्स टॉक अबाउट लव
5. बार-बार देखो- काला चश्मा
6. दिलवाले- टुकुर-टुकुर
7. हेट सटोरी-3- तू इश्क मेरा
8. लवशुदा- दोनों के दोनों
9. कैलेंडर गर्ल्स- वी विल रॉक द वर्ल्ड
10. गब्बर इज बैक-आओ राजा
11. एक पहेली लीला- एक दो तीन चार
12. फटा पोस्टर निकला हीरो- धतींग नाच
13. कॉकटेल-सेकंड हैंड जवानी