छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते प्रदेश के सियासी गलियारों में सरगर्मी देखने को मिल रही है। देश के राष्ट्रीय नेता भी लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुनावी रणनीति तैयार करने में लगे हुए हैं। लेकिन चुनावी साल में सियासी गलियारों में बार—बार शराबबंदी का मुद्दा गूंजने लगता है। वहीं, आज सीएम भूपेश बघेल ने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं ऐसा काम नहीं करूंगा जिससे किसी की जान जाए। शराबबंदी का आदेश देने में समय नहीं लगेगा, लेकिन इसे सोच समझकर लागू करना होगा। मैं चाहता हूं प्रदेश में शराबबंदी नहीं नशाबंदी हो, जिसके लिए समाज में वातावरण बनाना होगा। उन्होंने ये भी कहा है कि ऐसा नहीं कि हमने कहा है उसे कर दी देना है
बता दें कि चुनावी साल में लगातार शराबबंदी का मुद्दा सामने आ रहा है। विपक्ष में बैठी भाजपा ने भी कई बार शराबबंदी के मुद्दे को लेकर सदन की कार्यवाही सहित अन्य कई मौकों पर सरकार को घेरने की कोशिश की है।