कांकेरः नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका आया है। दरअसल, कांकेर जिला के स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षक सहित कई अन्य पदों पर भर्ती निकली है। 29 मई से रिक्त पदों पर आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। आवेदकों को इन पदों पर आवेदन के लिए 10 जून तक का समय दिया गया है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 144 पदों पर होनी है, जिनके आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। रिक्त पदों के लिए पात्र आवेदक जिले के आधिकारिक वेबसाइट kanker.gov.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
रिक्त पदों का विवरण
स्वामी आत्मानंद स्कूल, कोड़ेकुर्से – 24 पद
स्वामी आत्मानंद स्कूल, कोयलीबेड़ा – 24 पद
स्वामी आत्मानंद स्कूल, आमाबेड़ा – 24 पद
स्वामी आत्मानंद स्कूल, कोरर – 24 पद
व्याख्याता पद के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर व बीएड प्रशिक्षण अनिवार्य है। शिक्षक पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक के साथ बीएड/डीएड या समकक्ष प्रशिक्षण आवश्यक होगा। सहायक शिक्षक पद के लिए संबंधित विषय में 12वीं उत्तीर्ण और बीएड/डीएड/डीएलएड उत्तीर्ण अनिवार्य होगा। ग्रंथपाल पद के लिए आवेदक का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक एवं बी.लीब प्रशिक्षण आवश्यक है।