प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में अब दवाओं की होम डिलवरी होगी। इसके लिए सरकार की तरफ से एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है
प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि अब छत्तीसगढ़ में दवाईयों की होम डिलीवरी होगी। इसके लिए लोगों को 14545 नम्बर पर कॉल करना होगा। इस नंबर पर कॉल करने से जनता को दवाइयों की डिलवरी सीधे उनके घर पर मिलेगी। इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भरोसे की सरकार है।
इन बच्चों की आँखों को पहले तो भरोसा नहीं हुआ, लेकिन फिर सच निकला..
छत्तीसगढ़ में सिर्फ पिज्जा🍕, खाने🍔🥤 और दवाइयों 💊 की होम डिलीवरी🚚 नहीं बल्कि सरकारी दस्तावेज़ों की भी होम डिलीवरी हो रही है.
✅ अब जुड़ गया है एक और नया अध्याय.. घर बैठे बन रहा है राशन कार्ड
कॉल करें… pic.twitter.com/Hpr2EKAwEd
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 12, 2023