Home मनोरंजन कंगना रनौत ने किया ‘टीकू वेड्स शेरू’ की रिलीज डेट का ऐलान,...

कंगना रनौत ने किया ‘टीकू वेड्स शेरू’ की रिलीज डेट का ऐलान, जानें किस दिन और कहां पर देखें

15
0

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ (Tiku Weds Sheru) की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. ये फिल्म 23 जून को रिलीज होगी जिसे आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इस फिल्म के पोस्टर में अवनीत कौर दुल्हन के लिबास में तो वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी ग्रीन कलर की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर किया है.

23 जून को रिलीज होगी टीकू वेड्स शेरू
‘टीकू वेड्स शेरू’ फिल्म इसी महीने 23 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी. इस ऐलान को आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने किया. कैप्शन में लिखा- ‘अपने आपको संभाल लें…क्योंकि टीकू और शेरू के प्यार और सपने से भरे शानदार सफर की शुरुआत हो रही है.’

इस फिल्म में लीड रोल में अवनीत कौर (Avneet Kaur) है. अवनीत टीवी की मशहूर एक्ट्रेस है. इन्हें पहचान टीवी सीरियल ‘अलादीन’ में जैस्मिन का रोल निभाकर मिली थी. इससे पहले अवनीत ने ‘मर्दानी’ फिल्म से बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया था. अवनीत के अपोजिट इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं. इस फिल्म का निर्देशन साईं कबीर ने किया है जबकि प्रोड्यूसर कंगना रनौत हैं. खास बात है कि फिल्म का पहला पोस्टर तो काफी वक्त पहले ही आ चुका था लेकिन रिलीज डेट सामने लंबे वक्त समय के बाद आई. ये फइल्म मणिकर्णिका प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है.

बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म
‘टीकू वेड्स शेरू’ कंगना रनौत के लिए काफी खास है क्योंकि बतौर प्रोड्यूसर मणिकर्णिका फिल्म्स के तहर कंगना की ये पहली फिल्म है. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ये पहली बार है जब बतौर प्रोड्यूसर मैंने काम किया है. इस फेज को अच्छी तरह से एन्जॉय भी किया है. उम्मीद है कि दर्शकों को ये फिल्म पसंद आएगी.