Home खेल पिता बनने वाले हैं भारतीय कप्तान, कुछ इस अंदाज में किया वाइफ...

पिता बनने वाले हैं भारतीय कप्तान, कुछ इस अंदाज में किया वाइफ की प्रेग्नेंसी का खुलासा

38
0

नई दिल्ली :  भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान और देश के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में शुमार सुनील छेत्री पिता बनने वाले हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। दरअसल, सुनील छेत्री ने गोल मारकर जश्न मानाने के चलते इस बात का संकेत दिया कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं।

सुनील ने लाइव मैच के दौरान कुछ खास अंदाज में वाइफ की प्रेग्नेंसी का खुलासा किया है। उन्होंने अपने टी शर्ट के अंदर फुटबॉल को अंदल डालकर अपनी गर्भवती पत्नी को समर्पित किया। वहीं उनकी पत्नी स्टेडियम में मौजूद थी। वो भी ताली बाजाकर अपनी पति का हौसला बढ़ा रही थी।

मैच के बाद एक इंटरव्यूव में सुनील छत्री ने कहा कि ‘मैं और मेरी वाइफ बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं, वह चाहती थीं कि मैं इस तरह हमारे होने वाले बच्ची की घोषणा करूं। आशा है कि हमें आशीर्वाद और शुभकामनाएं मिली होंगी।